संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास विषय पर ई-कार्यशाला आयोजित
सोलन(बद्दी): महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन इस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नोलाॅजी व महाराजा अग्रसेन इस्टीटयूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली के सहयोग से संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास विषय पर एक सप्ताह की ई-कार्यााला का आयोजन किया जा रहा है।
सत्र का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके गुप्ता व प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता द्वारा किया गया। पीसीजे स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के निदेशक व ई-कार्यशाला के संयोजक प्रो. विशाल कुमार ने गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियो का स्वागत किया और कहा कि कार्याशाला प्रतिभागियों को उनके व्यवहारिक कौशल को उन्नत करने में मदद करने के लिए आयोजित की जा रही है ताकि वे अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सके।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर के गुप्ता ने छात्रों को बेहतर परिप्रेक्ष्य और व्यवहारिक सीखने के लिए इस प्रकार की कार्यशाला में भाग लेेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि कार्यााला प्रतिभागियों को व्यक्तित्व विकास की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराएगी। प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि कार्यशाला समय की मांग है। इसके साथ-साथ उन्होेने कहा कि संचार विचार साझे करने का माध्यम होना चाहिए न कि प्रदर्शन और विरोध करने का।
इस अवसर पर विशेष वक्ता रूप से आमंत्रित डा. नीलम शर्मा, महाराजा अग्रसेन प्रोद्यौगिकी संस्था ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य पेशेवर और पारस्परिक संचार में साॅफट स्किल्स के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास को सुगम बनाना है। प्रो. रवि गुप्ता, महाराजा अग्रसेन इस्टीटयूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली ने कार्यशाला के विषय और इसके चयन के लिए पूूरी आयोजन टीम की सराहना की। डा. रवि मिश्रा प्रध्यापक महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय व कार्यशाला के सचिव ने कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी और गणमान्य तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।