द्वाराहाट: पैरा लीगल वालिंटियर मोहित उप्रेती ने वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों को दी कोरोना से बचाव की जानकारी, वैक्सीनेशन करने के लिए लोगों को किया प्रोत्साहित
अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: कोरोना को लेकर हर तरफ स्थितियां खराब हैं, मुसीबत की इस घड़ी में मददगार भी सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसे समाजसेवी संस्थाएं और लोग हैं जो कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी दूसरों की मदद के लिए कदम बढ़ा रहे हैं। यह सब कोरोना योद्धा बनकर काम कर रहे हैं। आज दिनांक 27 मई को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार पैरा लीगल वालंटियर मोहित उप्रेती द्वारा विधानसभा द्वाराहाट के वैक्सीन सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तमछाणी नौबाडा में प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक वैक्सीन सेंटर में आए हुए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताए व मास्क सही ढंग से पहनने सामाजिक दूरी का पालन करवाया गया, वॉलिंटियर व कोरोना योद्धा मोहित उप्रेती ने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया। वैक्सीन लगाने के लिए अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करने का सुझाव दिए गए। वहीं किसी भी प्रकार की विधिक सहायता के लिए कार्यालय के फोन नंबर (05962 231105) में संपर्क या पी.एल.वी से संपर्क करने की सलाह दी गई। वैक्सीन सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तमछाणी नौबाड़ा में आज 45+ के 190 लोगों को वैक्सीन लगी जिसमें विभाग के पास 220 डोज वैक्सीन उपलब्ध थी।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)