26/05/2021
द्वाराहाट ब्लॉक में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे, आए 25 नए मामले
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: कोरोना का कहर उत्तराखंड में अभी तक थमा नहीं है, लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं द्वाराहाट विकासखंड में भी कोरोना थमता नजर नहीं आ रहा है दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जी हां, द्वाराहाट विकासखंड में कल फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है कल विकासखंड में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। कल आए 25 कोरोना के मामले जालली 10, बूढ़ा सुरना 5, गवाड़ कोटिला 4, इड़ा बाराखम 3, मल्ली मिरई 1, धरम गाँव 1 तथा पूजाखेत से 1 मामला सामने आया है। आपको बता दें कि वर्तमान में द्वाराहाट विकासखंड में कोरोना के 109 एक्टिव मरीज हैं।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)