द्वाराहाट क्षेत्र के जामड़ गांव निवासी पंकज कुमार आर्या नेट की परीक्षा में हुए उत्तीर्ण
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: हाल ही में घोषित नेट के परीक्षा परिणामों में राज्य के युवाओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि राज्य के युवाओं द्वारा नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। आइए आज फिर हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने नेट परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया है। हम बात कर रहे हैं जिला अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र के जामड़ गांव के निवासी पंकज कुमार आर्या जिसने नेट की परीक्षा सफलता पूर्वक हासिल की है। सबसे खास बात तो यह है कि पंकज ने यह सफलता अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते दूसरे प्रयास में अर्जित की है। जी हां, आपको बता दें कि द्वाराहाट नगर से जुड़ी ग्राम सभा जामड़ निवासी पंकज आर्या पुत्र बहादुर राम ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। पंकज कुमार ने बताया की उन्होंने ने दूसरी बार में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्हें पूरा विश्वास था कि इस बार वह परीक्षा को पास कर लेंगे। पंकज ने पॉलीटेक्निक से फार्मेसी करने के बाद द्वाराहाट महाविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर परीक्षा पास की। पंकज डिग्री कॉलेज द्वाराहाट से डॉ. भरत उपाध्याय के निर्देशन में समाज शास्त्र से पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अभिभावकों को दिया।
(रिपोर्ट मनीष नेगी द्वाराहाट)