ड्यूटी में तैनात आइटीबीपी के जवान ने अस्पताल में भर्ती एक मरीज को रक्त देकर निभाया मानवता का धर्म

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती एक मरीज को रक्त देकर आइटीबीपी के जवान ने मानवता का परिचय दिया है। आइटीबीपी के जवान ने सूचना मिलने पर रक्त बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया। जिससे मरीज को मदद मिल सकी। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए बी-नेगेटिव रक्त की आवश्यकता चिकित्सकों ने बताई। जिस पर रिश्तेदारों ने रक्त के लिए सभी जगह तलाश की लेकिन जब रक्त नहीं मिला तो बी-नेगेटिव रक्तदाता आइटीबीपी के जवान दीवान सिंह कड़ाकोटी से संपर्क किया। जिसके बाद मिर्थी में तैनात आइटीबीपी के जवान दीवान सिंह कड़ाकोटी जो कि वर्तमान में माउंटेन ड्राइविंग स्कूल कैंप आइटीबीपी कोसी में प्रशिक्षण पर थे को रविशंकर सिंह सहायक सेनानी द्वारा रक्तदान हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। दीवान सिंह कड़ाकोटी का रक्त समूह बी-नेगेटिव है जो कि काम लोगों में मिलता है और वह जरूरतमंदों को समय समय पर मरीजों को रक्त देकर जीवन बचाते आये हैं। जवान द्वारा रक्तदान करने पर मरीज के परिजनों और स्वयंसेवियों द्वारा धन्यवाद किया गया।