दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे रोडवेज कर्मचारी

हल्द्वानी। निगम प्रबंधन के साथ वार्ता विफल हो जाने के कारण उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। कार्य बहिष्कार के चलते कुमाऊं के सभी डिपो में बसों के संचालन पर असर पड़ा। वहीं प्रबंधन ने स्थिति के पूरी तरह नियंत्रण में होने का दावा किया है।
गुरुवार को भी उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े सदस्यों का कार्य बहिष्कार जारी रहा। कर्मचारियों ने काठगोदम डिपो में प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए। डिपो परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया। इधर, नैनीताल परिक्षेत्र के काठगोदाम, रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, भवाली, हलद्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा में कर्मचारियो ने प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त किया।

ये हैं प्रमुख मांगें
कर्मचारी 5 माह का बकाया वेतन देने, एसीपी का पुन: परीक्षण कर उसका निर्धारण करने, कार्यालय सहायक पद से कनिष्ठ केंद्र प्रभारी पद पर प्रोन्नति, विशेष श्रेणी/संविदा कर्मचारी को समान कार्य-समान वेतन का लाभ देने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!