11/01/2025
दुष्कर्म के मामले में आरोपी का साथ देने वाली युवती गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। दुष्कर्म के मामले में आरोपी का साथ देने वाली एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी युवती को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस घटना के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। तीन दिन पूर्व कस्बे के ईंट भट्टे पर युवक ने युवती व उसके मंगेतर के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर एक युवती समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने घटना में शामिल युवती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया है।