दून अस्पताल में लगा बड़ा ऑक्सीजन प्लांट

देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर के चलते दून अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। गुरुवार को यहां पर बड़ा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया। यह डीआरडीओ की मदद से प्लांट लगाया गया है। गुरुवार को रूट डायवर्ट कर प्लांट यहां पर इंस्टॉल किया गया। एमएस डा. केसी पंत ने बताया कि प्लांट की मदद से 200 बेड पर ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई हो सकेगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में दो प्लांट और अस्पताल में लगाए जा रहे हैं। जिससे मरीजों की अधिकता में यहां ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी। दूसरी लहर में दून अस्पताल में कई बार ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा।

शेयर करें..