डंपर की टक्कर से स्कूटर सवार एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

विकासनगर। खाटूश्याम मंदिर में कीर्तन भजन कर स्कूटर से घर लौट रही दो महिलाओं को सेलाकुई बाजार के शहीद सतेंद्र चौक के पास एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भजन कीर्तन में शामिल होकर दीपा राणा अन्य महिला पूजा के साथ स्कूटर से अपने घर हरिपुर सेलाकुई लौट रही थी। शहीद सतेंद्र चौहान चौक पर जब स्कूटर रोड क्रॉस करते समय देहरादून की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटर पर सवार पूजा 23 पत्नी पवन कुमार निवासी फतेपुर नगीना जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी हरिपुर सेलाकुई व दीपा राणा पुत्री रमेश राणा निवासी हरिपुर गंभीर रूप से घायल हो गयीं। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों को महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया। जहां पूजा की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि दीपा राणा को गंभीर चोटें आयी है उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। एसओ सेलाकुई प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि ट्रक व स्कूटर को सीज कर दिया है। बताया कि घायल दीपा राणा के पिता रमेश राणा की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।