
काशीपुर(आरएनएस)। मालवा फॉर्म के पास शुक्रवार देर शाम डंपर की टक्कर से बाइक सवार नर्सिंग स्टाफ कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, ग्राम चांदपुर प्रतापपुर निवासी 26 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र प्रभु चरन सिंह मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नर्सिंग के पद पर कार्यरत था। गुरुवार शाम करीब आठ बजे वह बाइक से कुंडेश्वरी होते हुए घर की ओर लौट रहा था। इसी बीच मालवा फॉर्म के पास मोड़ पर एक डंपर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। सूचना पर कुंडेश्वरी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस में रोहित के बड़े भाई राहुल ने बताया कि उनकी मां की पूर्व में निधन हो चुका है, जबकि पिता काफी समय से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। राहुल ने बताया वह दो भाई थे। अभी दोनों की शादी नहीं हुई है।

