दूल्हे को घोड़ी से उतारने पर जताया विरोध
काशीपुर। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व शोषित वर्ग उत्थान समिति के प्रदेश सचिव सूरज सागर ने सीएम को ज्ञापन भेजकर अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के ग्राम थाला में अनुसूचित जाति समाज के दूल्हे को घोड़ी से उतारने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने और दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। शुक्रवार को सूरज सागर की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां इन लोगों ने एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा आज आधुनिक भारत के समय में ऐसी अमानवीय घटना होना घोर निंदनीय है। ऐसे कृत्य करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इस मौके पर एडवोकेट सूरज सागर, एमपी सिंह, संजय सागर, मनोज कुमार, विनोद कुमार हांडा, प्रदीप कुमार सागर, सौरभ आर्य, अभय प्रजापति, राजेंद्र कुमार और जैद खान आदि रहे।