दुकानों के बाहर फड़ लगवाने वाले व्यापारियों पर होगी जुर्माने की कार्रवाई

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने व्यापारियों के साथ बैठक कर त्यौहारों के सीजन में यातायात व अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों से पूर्व में त्यौहारों के दौरान आयी परेशानियों की जानकारी भी ली। बैठक में निर्देश देते हुए कोतवाली प्रभारी ने कहा कि त्यौहारो ंके दौरान कटहरा बाजार, शिव मार्केट, चौक बाजार, सर्राफा बाजार, गुरूद्वारा रोड़ पर दोपहर 12 बजे से रात्रि. 10 बजे तक ई रिक्शा का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंध का उल्लंघन कर बाजारों में आने वाली ई रिक्शा पर एक हजार रूपए जुर्माना लगाया जाएगा। दुकानों के बाहर फड़ लगवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की जाएगी और 10 हजार रूपए जुर्माना वूसल किया जाएगा। दुकानों के बाहर टेंट लगाने वाले व्यापारियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुख्य मार्ग पर ठेली आदि भी नहीं लग सकेंगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दीवाली के दौरान पटाखे की दुकानें सेक्टर दो बैरियर से भगत सिंह चौक के मध्य व जटवाड़ा पुल नहर पटरी पर लगाए जाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया जाएगा।