दुकानदार ने तोड़ी किशोरी की नाक की हड्डी

हरिद्वार। काउंटर पर बैठ जाने को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार ने लाठी-डंडे से हमलाकर एक किशोरी की नाक की हड्डी तोड़ दी। किशोरी के परिजनों ने दुकानदार के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना सोमवार की है। दिल्ली के रघुवीर नगर निवासी मदन लाल अपने परिवार के संग गंगा स्नान के लिए आए थे। गंगा स्नान के बाद वह अपने परिवार के साथ मां मनसा देवी रोपवे के पास एक दुकान पर कपड़े खरीदने के लिए रुक गए। इसी दौरान परिवार में शामिल बच्चे दुकान के काउंटर पर बैठ गए। आरोप है क‌ि बच्चों के काउंटर पर बैठने को लेकर दुकानदार हिमांशु निवासी मॉडल कालोनी रानीपुर मोड़ ने बच्चों के साथ अभद्रता कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चों के साथ मारपीट कर दी, जिसमें 15 वर्षीय बेटी रिया की नाक की हड्डी टूट गई। जैसे-तैसे वह अपनी जान बचाकर मौके से निकलने में कामयाब रहे। आरोप है कि उन्हें हत्या की धमकी भी दी गई। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपी दुकानदार और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।