दुकान में बैठी महिला पर पड़ोसियों ने किया हमला, केस दर्ज

हरिद्वार। सिडकुल के ब्रह्मपुरी में अपनी दुकान पर बैठी महिला पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि लाठी डंडों से पड़ोसियों ने हमला किया। पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार के मुताबिक अशोक ने शिकायत कर बताया कि घर के बाहर ब्रह्मपुरी में उसकी दुकान है। माता कांती देवी दुकान के अंदर बैठी थीं। आरोप है कि पड़ोसी दीपक, संदीप और उसकी पत्नी शिखा के अलावा मीनू व सन्नी ने दुकान के अंदर घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दी। मारपीट में महिला घायल हो गई। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।