
रुद्रपुर(आरएनएस)। अरविंद नगर में दुकान के बाहर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों ने बताया कि वह रात को कच्ची शराब पीकर दुकान के बाहर सो गया था और सुबह मरा हुआ मिला। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मौत के कारणों की पुष्टि होगी। ट्रांजिट कैंप के अरविंद नगर वार्ड पांच में एक दुकान के बाहर रविवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक की लाश पड़ी हुई थी। यह देख आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसआइ ट्रांजिट कैंप महेश कांडपाल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही मौजूद लोगों से उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन नहीं हुई।



