दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि के समय से भुगतान के किए जा रहे प्रयास: खोलिया

अल्मोड़ा। कोट्यूड़ा दुग्ध समिति में सातवां बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अनिल शाही ने दुग्ध समितियों की समस्याओं के समाधान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा कहा कि सरकार एनसीडीसी योजना में दुधारू पशु खरीदने के लिए कुल ऋण में 75 प्रतिशत अनुदान दे रही है तथा साइलेज, भूसा व पशु आहार में भी अनुदान दे रही है। विशिष्ट अतिथि दुग्ध संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने कहा कि दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने माह जुलाई में दुग्ध उपार्जन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दुग्ध उत्पादकों का भुगतान समय से हो तथा दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन दुग्ध मूल्य के साथ ही जोड़ कर मिले यह प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अल्मोड़ा दुग्ध संघ में उत्पादित दुग्ध पदार्थों की बिक्री में बढ़ाने में समितियों तथा जन सामान्य से सहयोग की अपील की ताकि, दुग्ध उत्पादकों को अधिक मूल्य दिया जा सके। समारोह में प्रबंध कमेटी सदस्य ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, चंन्द्र शेखर जोशी, दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने भी भी विचार रखे। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों को कुल 146711 रूपये लाभांश बोनस के रूप में 165 दुग्ध उत्पादकों को वितरित किए गए। मोहनी देवी 5830 रूपये बोनस प्राप्त कर प्रथम, बसन्ती देवी 4367 रूपये प्राप्त कर द्वितीय, 4152 रूपये प्राप्त कर किशन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रेनू देवी ने की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित गणमान्य व्यक्ति तथा दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे।