द्रुत होमगार्ड ऐप की दी जानकारी

अल्मोड़ा। आईटीआई परिसर अल्मोड़ा में जागरूकता अभियान के तहत द्रुत ऐप की जानकारी दी गई। इस दौरान आपात-कालीन स्थिति, आपदा सहायता, दुर्घटना छेड़छाड़ आदि विपरीत परिस्थितियों में त्वरित सहायता पाने के बारे जानकारी दी गई। जिला होमगार्ड्स कार्यालय व औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के आपसी सहयोग के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए। जिला होमगार्ड्स कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द सिंह खाती व वीरेंदर सैनी के नेतृत्व में द्रुत होमगार्ड ऐप की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही प्ले स्टोर व स्कैन द्वारा मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करने के बारे में बताया। इस दौरान आईटीआई प्रधानाचार्य उदय राज सिंह, फोर मैन गजेंद्र सिंह डसीला, अन्य प्रशिक्षक स्टॉफ तथा होमगार्ड्स कार्यालय से पी सी बलवंत सिंह, जवान हरीश आर्य, दीपक गोस्वामी, शुलभ बिष्ट, सुधांशु वर्मा, राजेंद्र सिंह चौहान आदि शामिल रहे।