दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के संस्थापक स्व डी के जोशी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजित

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के संस्थापक रहे स्व डी के जोशी की द्वितीय पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में डी के जोशी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा में दिव्यांगजनों की समस्याओं पर सरकार व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने उन्हें संगठित करने व उनमें स्वाभिमान जगाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके फलस्वरूप कई दिव्यांग बच्चों को ब्रेल पढ़ाने, उन्हें रोजगार हेतु प्रेरित करने का काम वह आजीवन करते रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रमणी भट्ट ने तथा अध्यक्षता मोहन सिंह कुमैय्या ने की। इस अवसर पर कर्मचारी नेता देवेन्द्र फर्त्याल, सुनयना मेहरा, स्वाति तिवारी, हेमा डालाकोटी, डॉ जे सी दुर्गापाल, रेशमा परवीन, दिनेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!