2.50 करोड़ की लागत से होगी पेयजल समस्या दूर

करीब 2.50 करोड़ की लागत से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा, हैंडपंपों की मरम्मत समेत कई कार्य किए जाएंगे। हरिद्वार जिला योजना की बैठक में पेयजल निगम के लिए बजट को स्वीकृति दी गई है। टेंडर प्रक्रिया के बाद जल्द ही काम शुरू होंगे।हरिद्वार जिले में पेयजल निगम की ओर से देहात के क्षेत्रों में करीब 47 हैंडपंपों की मरम्मत की जानी है। इसके साथ ही कई और मरम्मत के कार्य किए जाने हैं। मरम्मत के कार्य बजट न मिलने के कारण अटके हुए थे। हैंडपंप और लाइनों समेत कई मरम्मत कार्य न होने से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। सीसीआर सभागार में हुई जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के सामने पेयजल निगम के कार्यों के लिए बजट पास किया गया। पेयजल निगम की ओर से बजट मिलने के बाद अब कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले माह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यों को गति मिलेगी।