डॉ.निशंक की ओर से गरीब परिवारों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई

रुडकी। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से गरीब परिवारों को राशन की किट का वितरण कराया गया। इसके लिए रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिशु मंदिर परिसर में रविवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से गरीब परिवारों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी परिषद की अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास चाहती है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों के रोजगार पर सीधा प्रभाव पड़ा है। यह बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन भाजपा का हर कार्यकर्ता जनता के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से गरीब परिवारों को राशन किट का वितरण कराया गया है। साथ ही ऐसे लोगों के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं जो कि इस शिविर में नहीं पहुंच सके तथा उन्हें किट उपलब्ध नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया नारा सबका साथ सबका विकास सार्थक साबित होगा। इस अवसर पर शिविर प्रभारी मंडी समिति अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, ऋषिपाल बालियान, अंकित कपूर, नागेश्वर, सरफराज, विनोद कुमार, जल सिंह, अनीस अहमद गौड, अनुज, विपिन, अतुल, सरला आदि मौजूद रहे।