दोस्तों के साथ घूमने आया युवक गंगनहर में लापता

रुडकी। बाइक पर अपने दो दोस्तों के साथ आया युवक सोलानी पार्क के पास गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। हादसे के बाद दोनों दोस्त वहां से पैदल ही फरार हो गए। परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। शुभम (20) निवासी गणेश विहार फेस 1 औरंगाबाद सिडकुल शाम के वक्त बाइक पर सवार होकर हरिओम और चांद वीर के साथ रुडक़ी किसी काम से आया था। शाम करीब पांच बजे के बाद तीनों दोस्त सोलानी पार्क घूमने चले गए। इस दौरान वह नहर किनारे बैठ गए और वहां बातचीत करने लगे। इस बीच शुभम का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में डूबने लगा। हरिओम और चांद वीर ने शोर मचाकर लोगों को बुलाने का भी प्रयास किया, लेकिन वहां कोई नहीं आ सका। हरिओम और चांद वीर ने शुभम को बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह शुभम को नहीं बचा पाए। हादसे से घबराए दोनों दोस्त पैदल ही सोलानी पार्क से बहादराबाद की ओर दौड़ पड़े। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि सोलानी पार्क के पास गंग नहर में डूब कर एक युवक लापता हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां शुभम की बाइक उन्हें लावारिस हालत में बरामद हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि शुभम, हरिओम और चांद वीर बाइक पर सवार होकर शाम के वक्त सोलानी पार्क आए थे। पुलिस ने हरिओम और चांद वीर की तलाश कर उन्हें हरिद्वार हाईवे से हिरासत में लिया। पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। परिजनों को भी मामले से अवगत कराया गया है। शुभम की बाइक को पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि शुभम शाम के वक्त गंग नहर में डूब कर लापता होने की जानकारी मिली है। हरिओम निवासी शाहजहांपुर और चांद वीर निवासी लखीमपुर खीरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। युवक की गंग नहर में तलाश कराई जा रही है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *