
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक विरासत कार्यक्रम का आयोजन इस बार 14 एवं 15 दिसंबर को हरिद्वार बाईपास कारगी स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में होगा। पहाड़ी वाद्य यंत्र और लोक कलाकारों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा राज्य के पारंपरिक परिधानों, व्यंजनों एवं हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रविवार को प्रेस क्लब में आयोजक चारधाम अस्पताल के प्रबंधन डॉ. केपी जोशी और उद्योग विभाग के पूर्व निदेशक सुधीर नौटियाल ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि दो दिन संगीत संध्या भी आयोजित होगी। पहाड़ के लोक गायक अपने संगीत की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम राज्य की संस्कृति को बढ़ाने और विलुप्त होती वाद्य यंत्रो की कलाकारी को आगे लाने के लिए एक प्रयास है। लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, मीना राणा और संगीता ढौढियाल, सौरभ मैठाणी आदि अपनी प्रस्तुति देंगें। उत्तराखंड से 150 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। डॉक्टर जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे। विशिष्ट अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, डोईवाला विधायक ब्रिजभूषण गैरोला, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, राजपुर विधायक खजानदास शामिल होंगे।




