दून में होगी 42 किलोमीटर की मैराथन
देहरादून। सरगम एडवेंचर टूर्स की ओर से 16 अक्तूबर को ‘सरगम देहरादून मैराथन का आयोजन होगा। 42 किलोमीटर की इस मैराथन में भारत के साथ अन्य देशों के धावक भी शामिल होंगे।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में डायरेक्टर अनिल मोहन ने दावा किया है कि देहरादून और उत्तराखंड में पहली बार पूर्ण मैराथन होगी, अभी तक विभिन्न संस्थानों की ओर से कई हाफ मैराथन करवाई गई। इसमें पूर्ण मैराथन किसी भी संगठन की ओर से नहीं करवाई गई। बताया कि फुल मैराथन की दूरी 42.195 किलोमीटर होती है। जबकि हाफ मैराथन 21, 10, पांच और दो किलोमीटर होगी, जो रायपुर महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज से शुरू होगी और मालदेवता क्षेत्र से होकर वापस महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में संपन्न होगी। बताया कि मैराथन में एक हजार धावक शामिल होंगे। इसमें अब तक दस अंतरराष्ट्रीय धावक भी पंजीकरण करवा चुके हैं। बताया कि मैराथन का उद्देश्य देहरादून को पहचान दिलाने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस मौके पर इस मौके पर भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व कोच गुरफूल सिंह, मैराथनर जगदीश राम, प्रभजोत सिंह आदि मौजूद रहे।