ट्रैफिक बाधित करने पर दून के इस स्कूल के गार्ड के खिलाफ एफआईआर होगी दर्ज

देहरादून। यातायात बाधित करने पर एसपी ट्रैफिक ने सेंट जोसेफ स्कूल के गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एसटी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से सुभाष रोड और राजपुर रोड पर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल को यातायात व्यवस्था में सहयोग के लिए पूर्व गोष्ठी, मौखिक और नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया गया। लेकिन स्कूल प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं दिया जा रहा है। अभिभावकों के वाहनों को स्कूल परिसर में खड़े नहीं होने दिया जा रहा है। बुधवार को स्कूल में ड्यूटीरत पुलिस के काम में गार्ड की ओर से बाधा डाला गया, अभिभावकों के वाहनों को स्कूल के अंदर नहीं घुसने दिया गया। जिस पर गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि गार्ड किसके आदेश पर स्कूल गेट पर वाहनों का रोक रहा था, इसकी जांच की जा रही है। यदि इसमें स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत भी सामने आती है तो प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।