डोईवाला में रहा बंद का असर

ऋषिकेश। डोईवाला में भारत बंद का असर देखने को मिला। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बाजार में दुकानें बंद रखी गई। बंद के दौरान किसानों ने क्षेत्र में रैली निकालकर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोमवार को डोईवाला में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को लेकर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। क्षेत्र में बंद को लेकर स्थानीय व्यापारियों, बार एशोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ता, ट्रांसपोर्टर और शुगर मिल श्रमिक यूनियन आदि संगठनों का समर्थन रहा। यहां सिर्फ आवश्यक सामग्री की दुकानें जैसे दूध, सब्जी, मेडिकल स्टोर ही खुले दिखे। डोईवाला का संपूर्ण बाजार शाम चार बजे तक बंद रहा। शाम को कई दुकानें खुलती दिखाई दीं।
सोमवार को सुबह ही डोईवाला के किसान चीनी मिल के प्रांगण में एकत्रित हो गए। वहां से किसानों ने डोईवाला चौक तक रैली निकाल कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। डोईवाला चौक पर पहुंचकर धरना दिया। किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि सरकार को इन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए। लेकिन सरकार हिटलर शाही कर रही है। किसान कांग्रेस के नेता मोहित उनियाल ने कहा कि देश में हिटलर शाही सरकार चल रही है जो किसानों के आंदोलन को कुचलने की हरसंभव कोशिश कर रही है। लेकिन देश का किसान जाग उठा है, ये आंदोलन एक निर्णायक आंदोलन साबित होगा।