डोईवाला में भारी मतों से जीतेगी भाजपा: गैरोला

ऋषिकेश। डोईवाला विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने दमखम लगा दिया है। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी ने डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने मिस्सरवाला, प्रेमनगर बाजार, अठूरवाला, बडोवाला, कालुवाला, दुधली, बड़कली, नागल ज्वालापुर, धर्मुचक में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि भाजपा डोईवाला में भारी मतों से जीतने जा रही हैं। कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किए गए विकास कार्यों को सराहा है। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी उनकी जीत योगदान होगा। जनसंपर्क में विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राज कुमार, संपूर्ण सिंह रावत, मनीष नैथानी, नगीना रानी, आशा कोठारी, वर्षा वर्मा, रामेश्वर लोधी, विक्रम नेगी, ईश्वर रौथाण, मनीष यादव, सुशील जायसवाल, राजेंद्र तड़ियाल, शेखर कश्यप, दिनेश वर्मा, सुंदर लोधी, प्रदीप नेगी, राजेश भट्ट, संदीप नेगी, विनीत मनवाल, राकेश डोभाल, हिमांशु राणा, अमित कुमार, अवतार सिंह, मनमोहन नौटियाल, अभिषेक लोधी, प्रेम पुण्डीर, अरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे।