
बद्दी। झाड़माजरी की सप्रसिद्ध स्टायलो टेबल वेयर कम्पनी द्वारा वीरवार को बद्दी सीएचसी की डॉक्टरों की टीम को डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किया गया। कम्पनी के प्रबंधक नवीन शर्मा ने तमाम चिकित्सको अधिकारी बद्दी अस्पताल डॉ. अनिल अरोड़ा के नेतृत्व में उन्हें सम्मानित किया। नवीन शर्मा ने कहा कि हमारा समाज चिकित्सको को भगवान का दूसरा रूप मानते है। जब पूरे विश्व मे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी फैली हुई है, उसमें इस वर्ग की सबसे अहम भूमिका है। हमारे समाज को उनका सम्मान करना चाहिए। बद्दी जैसे क्षेत्र में सेवाएं देना भी किसी चुनौती से कम नही। इनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। हमारा उद्योग सीएसआर योजना के तहत समय-समय पर सामाजिक कार्यो को अंजाम देता रहता है। भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर कम्पनी के अनुज ,कमलेश यादव, कृष्ण कौशल, गिरधारी लाल कश्यप, डॉ. अतुल, डॉ. अंकुर व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।