डीएम ने सुनी जनसमस्याएं, 69 शिकायतें दर्ज

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जनसमस्याओं को सुना और मौके पर कई का निस्तारण करवाया। जनसुनवाई में 69 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि और अतिक्रमण से संबंधित थी। इसके अलावा समाज कल्याण पेंशन, सुरक्षा दीवार बनाए जाने, शस्त्र लाईसेंस आदि से संबंधित थी। जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारियों और विभागों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण और अवैध कब्जों की बार-बार प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण करवाएं। उन्होंने समय से शिकायतें निस्तारित नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों के निस्तारण में समय लग रहा है, उस बारे में संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत करवाते रहें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व केके मिश्रा, जिला पंचायतीराज अधिकारी एमएम खान, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, लोनिवि, एमडीडीए, नगर निगम, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, राजस्व, खाद्य विभाग आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version