मल्ला महल से कलेक्ट्रेट तक रोप वे की व्यवस्था और बैंक शाखा सहित जिलाधिकारी के सम्मुख रखे विभिन्न सुझाव
अल्मोड़ा। भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) सहित एक शिष्टमण्डल आज जिलाधिकारी वंदना सिंह से मिला।
शिष्टमंडल ने सर्वप्रथम गैस गोदाम रोड के लिए ज़िला योजना से धनराशि जारी करने पर जिलाधिकारी का धन्यवाद दिया। तहसील के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से जनता के लिए सुविधाएं बढ़ाने हेतु शिष्टमंडल द्वारा वार्ता की गई। जिसमें सुचारू आवागमन हेतु एक और गाड़ी की व्यवस्था, लोगों के जलपान हेतु अच्छी कैंटीन व्यवस्था का सुझाव शिष्टमंडल ने दिया। मल्ला महल से पांडेखोला कलेक्ट्रेट तक रोप वे की व्यवस्था हो तो इससे वहां पर आने जाने वाले लोगों को भी सुविधा प्रदान होगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा शिष्टमंडल ने यह सुझाव दिया। कलेक्ट्रेट की सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी वार्ता हुई तथा एक बैंक की ब्रांच भी जल्द से जल्द शुरू करने के लिए भी वार्ता की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी सुझावों का भली-भांति सुना गया और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन सुझावों को अमल में लाया जाएगा और लोगों की सुविधाओं के लिए तत्काल इसमें कार्यवाही होगी। यहाँ वार्ता में पूर्व महामंन्त्री भाजपा कृष्णा सिंह, बद्रेश्वर वार्ड सभासद मनोज जोशी, सुनील जोशी, देवेंद्र सिंह सतपाल, अतुल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।