डीएम ने किया छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन

पौड़ी। बीजीआर कैंपस पौड़ी में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने छात्र-छात्राओं को पठन-पठन परीक्षा की तैयारियों, जीवन के उद्देश्यों, लक्ष्यों आदि के बारे में बताते हुए उत्साह वर्धन किया। साथ ही उन्होंने पौधरोपण में सभी को इस पर्व में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने व दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। डीएम ने इस दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं के विचारों को भी सुना व प्रश्न-उत्तर के ओपन सेसन के माध्यम से उनके विचारों को भी सुना। उन्होंने छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी किया। डीएम ने एक शिक्षक की भांति व एक मार्गदर्शक की तरह अपने जीवन के पिछले अनुभव व देश दुनिया के प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को अनुशासन में रहने, अपने आसपास साफ-सफाई बरतने, प्लास्टिक कूड़े का निस्तारण करने, पौधे और वन्य जीवों का संरक्षण करने के साथ ही समाज में एक बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्मार्ट पठन-पाठन की बारीकियों को बताया व छात्र-छात्राओं को महत्वकांक्षी और लक्ष्य की परिभाषा बताते हुए लक्ष्यों की पूर्ति और सिविल सर्विसेज जैसी सेवाओं के अनुसार तैयारी करने, स्मार्ट पढ़ाई करने के बारे में बारीकी से अवगत कराया। उन्होंने बेहतर संचालन करने वाले छात्र कुंज व छात्रा दीपशिखा की तारीफ करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज में व समाज में होने वाले विभिन्न आयोजनों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा। जिससे उनकी प्राकृतिक क्षमता का पता चल सके और अपनी क्षमता के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हुए जीवन में नई ऊंचाइयां हांसिल कर सके।

error: Share this page as it is...!!!!