डीएम के आदेश के बाद भी नहीं हटे स्टेडियम में डंप बेड
हल्द्वानी। स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी व गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग ने सैकड़ों बेड रखे हुए हैं। इनकी वजह से यहां खेल गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन बेड को स्टेडियम से हटाने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन अभी तक इन बेड को हटाया नहीं गया है।
एक जून को जनता दरबार के दौरान डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दोनों स्टेडियम से बेड हटाने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग ने स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी के बैडमिंटन हॉल व स्क्वैश हॉल में सैकड़ों बेड डंप किए हैं वहीं गौलापार में भी अलग-अलग हॉल में बेड रखे हैं। इन बेड के चलते गर्मियों की छुट्टियों में लगने वाले बच्चों के कैंप संचालित करने में दिक्कत आ रही थी। डीएम गर्ब्याल के आदेश के बाद यह उम्मीद की जा रही थी की जल्द ही बैड हटेंगे और प्रतियोगिताएं शुरू होंगी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डीएम का आदेश भी नहीं मान रहे हैं। वहीं सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है कि बेड हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।