डीएम का छापा, देर से बांटे जा रहे थे बच्चों को पेपर

हरिद्वार(आरएनएस)।  डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगजीतपुर का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा के दौरान एक कक्ष में समय से पेपर नहीं बांटे जाने पर नाराजगी जताई। इसके लिए उन्होंने बच्चों को परीक्षा में अतिरिक्त समय देने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया। यहां पंजीकृत 25 बच्चों में से केवल दो बच्चे मिले। बाकी बच्चों के नहीं आने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। डीएम ने केन्द्र पर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए अभिभावकों को जागरूक करने और अच्छा माहौल बनाने के निर्देश दिए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!