डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग

रुड़की।  गांव बिंदु खड़ग में डीजे पर नाचने के दौरान हुए झगड़े में दो पक्षों की ओर से तमंचे से फायरिंग की गई। दोनों पक्षों की ओर से जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के गांव बिंदु खड़ग में शादी समारोह के दौरान डीजे पर गांव के ही कुछ युवक नाच रहे थे। डीजे पर नाचते समय ही कुछ युवकों में मारपीट हो गई। आरोप है कि दोनों ओर से तमंचे से फायर किए गए। तमंचे से गोली चलते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई। घटनाक्रम के बाद बिंदु खड़ग निवासी राजकुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि डीजे पर नाचते समय दीपक, गौरव, महकार और रितिक ने उसके साथ मारपीट कर दी तथा जान से मारने की नियत से उस पर तमंचे से गोली चलाई गई। गोली उसके पास से होकर निकल गई। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से महकार ने गांव के ही विशाल, विक्रांत, रक्षित, आयुष व तनिक के खिलाफ जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि दोनों ओर से आई तहरीर के आधार पर मारपीट व जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली चलाने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।