दिव्यांगो के लिए कल द्वाराहाट में दौड़ेंगे धावक विनय
अल्मोड़ा। धावक विनय साह कल द्वाराहाट के डीआईसी मैदान में सुबह 6 से 12 बजे तक अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो रही 6 घंटे की दौड़ का हिस्सा बनेंगे। विनय के साथ इस दौड़ में देश के 18 धावक भी अलग-अलग शहरों में प्रतिभाग करेंगे। जबकि विश्व स्तर पर इस दौड़ में 421 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। दौड़ की निगरानी जीपीएस एवं लाइव विडियो के माध्यम से इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ अल्ट्रा रनिंग द्वारा की जायेगी। विनय ने बताया कि इस दौड़ के माध्यम से क्षेत्रीय खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के साथ अल्मोड़ा स्थित दिव्यांगों के स्कूल मंगलदीप विद्या मंदिर के बच्चों के लिए धनराशि जुटाई जा रही है। जिसमें डीएम नितिन भदौरिया भी विशेष सहयोग कर रहे हैं। धावक विनय साह इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पटल पर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। उनके द्वारा अक्टूबर 2019 में फ्रास में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया जा चुका है। वहीं चंडीगढ़ में आयोजित 24 घंटे की दौड़ में 222 किलोमीटर दौडक़र वह राष्ट्रीय रिकार्ड बना चुके हैं।