05/06/2024
दिव्यांग की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, 32.70 लाख ठगे
हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक महिला की ओर से बुधवार को पिता-पुत्र पर 32.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोप है कि महिला के दिव्यांग पति के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। पुलिस के मुताबिक कनखल निवासी एक महिला ने कोर्ट में शिकायत कर बताया कि उसका पति दिव्यांग है। आरोप है कि कुछ समय पहले उनकी दोस्ती हनुमान मंदिर राजा गार्डन जगजीतपुर निवासी राजकुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि राजकुमार और उसके पुत्र शिवांकर ने मिलकर साजिश के तहत पति को शराब पिलाई और इसके बाद किसी महिला को बुलाकर अश्लील फोटो-वीडियो बना ली। इसके आधार पर आरोपियों ने पति को ब्लैकमेल कर कई लाख रुपये ठगे।