डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत
रुड़की(आरएनएस)। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक तेलीवाला गांव निवासी हैं। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव निवासी रईस (20 वर्ष) और उस्मान (21 वर्ष) अपनी बाइक पर सवार होकर दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग से रविवार को कहीं जा रहे थे। जब वह माधोपुर पुलिया के समीप पहुंचे तो अचानक ही बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक तेज रफ्तार थी, जो हाईवे के डिवाइडर पर जाकर टकरा गई। जिससे दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। दुर्घटना में रईस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पाकर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि उस्मान के पांव में गंभीर चोट आई है। मृतक रईस के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है