डीआईटी यूनिवर्सिटी करेगा 250 विद्यार्थियों को सम्मानित

देहरादून। डीआईटी यूनिवर्सिटी में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट रहने वाले 250 विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा। इसके अलावा होनहारों को लाखों की स्कालरशिप बांटी जाएगी। इसके लिए 27 अक्टूबर को स्कालरशिप एवं आवर्ड सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए डीआईटी विवि की रजिस्ट्रार डा. वंदना सुहाग ने बताया कि विवि में हर साल स्कालरशिप बांटी जाती है और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवि के वाइस चांसलर एन रविशंकर रहेंगे। सम्मान पाने वाले छात्र गेम्स, स्पोर्टस, एडवेंचर, कल्चरल फेस्ट, साइंस प्रतियोगिता, प्रोजेक्टस, रिसर्च, करियर गेटवे आदि कैटेगरी से होंगे। वहीं 70 छात्रों को नवीन अग्रवाल स्कालरशिप दी जा रही है,जबकि एक छात्र को डा.केजी पांडेय मेमोरियल स्कालरशिप व एक छात्र को सिददकप्रीत मेमोरियल स्कालरषिप दी जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!