दो पक्षों में विवाद, 7लोगों पर केस
दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में एक युवक के पैर की हड्डी टूट गई। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों ओर से शिकायत आने के बाद सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र हरिद्वार के सलेमपुर में बीते रविवार की है, जब एक पक्ष के मोहर सिंह पुत्र मुल्ताना निवासी सलेमपुर रानीपुर दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। आरोप है कि बीच गली में शेर सिंह उनके घर में घुस आया। दुकान से सामान लेकर जब मोहर सिंह वापस घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शेर सिंह के बेटे मोनू और राहुल के अलावा तीन और अन्य लोग घर में मौजूद थे। आरोप है कि घर में घुसकर मोहर सिंह के साथ मारपीट की गई। उधर दूसरे पक्ष के शेर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि मोहर सिंह ने उनके साथ मारपीट की और उनके पैर की हड्डी तोड़ दी। दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था। विवाद का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी विक्रम धामी ने बताया कि दोनों ओर से मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।