धापा के आपदा प्रभावितों ने फूंका सरकार का पुतला
पिथौरागढ़। धापा के आपदा प्रभावित लोगों में प्रभावित गांवों के दौरे पर निकले दर्जा राज्यमंत्री शमशेर सत्याल के रास्ते से वापस लौटने पर गहरी नाराजगी है। आक्रोशित लोगों ने सरकार का पुतला जलाते हुए प्रदर्शन किया। प्रभावितों ने कहा राजनीति चमकाने के लिए नेताओं का हमारे साथ मजाक करना हमें बर्दाश्त नहीं है। सरकार कहती है कि आपदा प्रभावितों का हाल जानने प्रतिनिधि भेजे गए हैं। धापा के ग्रामीणों ने प्रधान इंद्रा देवी के नेतृत्व में प्राथमिक स्कूल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया। उन्होंने कहा पहले तो प्रदेश के मुखिया ने आपदा प्रभावित लोगों की सुध लेने यहां पहुंचने की नहीं सोची। अपने प्रतिनिधि दर्जा राज्यमंत्री शमशेर सत्याल को हमारा हालचान जानने भेज दिया। लेकिन प्रतिनिधि भी महज खानापूर्ति कर गांव पहुंचे बगैर ही सेनरगाड़ से वापस चले गए। कहा ऊंची कुर्सियों में बैठने वाले नेताओं को हमारा दर्द क्या दिखेगा।इस दौरान मीनाक्षी देवी, मुन्ना ढोकटी, करन सिंह, हरीश सिंह, गंगा सिंह, मनोज सिंह, विनोद सिंह, पान सिंह, गंगा सिंह, हिम्मत सिंह आदि रहे।