Site icon RNS INDIA NEWS

8 अगस्त से गंदगी मुक्त भारत अभियान सप्ताह शुरू

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को 8 अगस्त से 15 अगस्त तक व्यवहार परिवर्तन हेतु गंदगी मुक्त भारत अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए। सीडोओ ने बताया कि 8 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा सरपंच, ग्राम प्रधानों से संवाद, 9 अगस्त को ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण हेतु अभियान चलाया जाएगा। 10 अगस्त को ग्राम पंचायतों में श्रमदान किया जाएगा। 11 अगस्त को सूचना, शिक्षा एवं संचार संदेश ग्रामों में दीवार लेखन, पांच ओडीएफ प्लस दीवार पेन्टिग को राज्यों से साझा किया गया है। 12 अगस्त को ग्रामों में श्रमदान वृक्षारोपण कार्य, 13 अगस्त को कक्षा 6 से कक्षा 8 हेतु ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए गंदगी मुक्त मेरा गांव शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को ग्रामों में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के कार्य तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आम सभाओं में ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाना है।


Exit mobile version