
अल्मोड़ा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आयोजित बैठक में संघ भवन के जीर्णोद्धार के लिए विधायक मनोज तिवारी द्वारा की गई घोषणा के बाद छत का लेंटर डाले जाने पर सभी फार्मेसी अधिकारियों ने विधायक के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से संघ भवन के जीर्णोद्धार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे विधायक मनोज तिवारी के सहयोग से गति मिली है। इससे संगठनात्मक गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने में सुविधा मिलेगी। सभी सदस्यों ने इस सहयोग को फार्मेसी संवर्ग के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सराहना की। बैठक में पूर्व महामंत्री सी एस मेहरा, नवीन चंद्र जोशी, गोपाल दत्त जोशी, जिला अध्यक्ष डी के जोशी, जिला मंत्री रजनीश जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश पपने, प्रांतीय मीडिया प्रभारी विनय वर्मा, सलाहकार आनंद कुमार पाटनी, जितेंद्र देवड़ी और महेश उप्रेती ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने आगामी अधिवेशन को भव्य रूप से आयोजित करने और सहयोग के लिए विधायक मनोज तिवारी को सम्मानित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।
