
अल्मोड़ा(आरएनएस)। राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम के तहत विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. पंत और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रांशु डेनियल के निर्देशन में हुए इस आयोजन में प्रशिक्षणार्थियों ने भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजेश रावत और संयोजक डॉ. पी.सी. पंत ने सहयोग दिया। इस अवसर पर डॉ. चंदना टोलिया, एच.एस. परिहार, आनंद मेहता, शरद मेहता, भागवत मनराल, मनोज रावत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षय रोग के लक्षणों, बचाव के उपायों और इसके उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा अपनाई जा रही नई जांच पद्धतियों की जानकारी दी। उन्होंने सभी से क्षय रोग को जड़ से खत्म करने के अभियान में सहयोग करने की अपील की।






