धूमधाम से मनाया अभियंता दिवस, रक्तदान शिविर आयोजित

देहरादून। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अभियंता दिवस धूमधाम से मनाया। इंजीनियरों ने भारत रत्न इं. एम विश्वेश्वेरैया को श्रद्धांजलि दी। रक्तदान शिविर में इंजीनियरों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। गुरुवार को यमुना कॉलोनी स्थित सद्भावना भवन में दून अस्पताल के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारंभ कैंट विधायक सविता कपूर ने किया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह श्रीकोटी, शाखा अध्यक्ष प्रदीप कुमार और पिंकी तोमर के परिवार के सभी सदस्यों ने रक्तदान किया। जिला सचिव आशीष यादव ने एम विश्वेश्वेरैया के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अभियंता दिवस पर हर साल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस बार एक हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 236 यूनिट रक्तदान सिर्फ देहरादून जनपद में हुआ है। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष एमएल नौटियाल, प्रांतीय अध्यक्ष एसएस चौहान, हरीशचंद नौटियाल, डीसी नौटियाल, मुकेश रतूड़ी, वीके डंगवाल, पीसी लोशाली, अरविंद सजवाण, लोकेंद्र पैन्यूली, केसी उनियाल, पृथ्वी सिंह भडारी, आलोक श्रीवास्तव, अनिल सिंह पंवार, जगमोहन रावत, समीक्षा शर्मा, पूजा श्रेष्ठ, ऊषा भंडाारी, पिंकी तोमर आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version