धोखाधड़ी में फरार आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। जमीन और हाउसिंग प्रोजेक्ट निर्माण धोखाधड़ी में फरार एक आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुई था। गिरफ्तार आरोपी का एनआरआई विदेश में है। जिसके वापस लौटने का पुलिस इंतजार कर रही है। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि बिल्डर मोहित बुटोला ने एनआरआई अंशुल जयरथ व उसके भाई मयूर जयरथ निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला के खिलाफ वर्ष 2021 में केस दर्ज कराया था। आरोप है कि आमवाला में वह एमबी होम्स के नाम से परियोजना बना रहे थे। इसका काम उन्होंने आरोपियों की कंपनी को सौंपा। जिसमें धोखाधड़ी करते हुए काम पूरा नहीं किया गया। वहीं हर्रावाला निवासी राकेश सुंद्रियाल ने भी जमीन धोखाधड़ी को लेकर दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप है कि उनसे दोनों ने 65 लाख रुपये लिए। रकम वर्ष 2019 में दी गई। मामले में पुलिस ने मयूर जयरथ पुत्र विजय प्रकाश जयरथ मूल निवासी राजपुर रोड, हाल निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला को गिरफ्तार किया है।