धोखाधड़ी आरोप में मुकदमा दर्ज
रुड़की। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फोन नंबरों की जानकारी खंगालनी शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को प्रेम नगर निवासी युवती ने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व शादी कराने वाली एक वेबसाइट से एक युवक से बातचीत हुई थी। 22 अक्तूबर को एक नंबर से फोन आया। इसमें आरोपी ने खुद का परिचय मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी के रूप में कराया। कहा कि अमरीका के यात्री प्रांजुल शुक्ला के पास करीब 74 लाख रुपये हैं। कस्टम शुल्क की चोरी के आरोप में सामान और रकम को जब्त कर लिया गया है। कस्टम शुल्क अदा करने के बाद सामान और पैसा रिलीज किया जाएगा। गूगल पे के जरिए 56,500 रुपये एक बैंक खाते में जमा कराएं। इसके बाद जिन नंबरों से बातचीत हुई थी वह बंद हो गए। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले को लेकर मोबाइल नंबर धारक प्रांजुल शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिन नंबरों से पीड़िता का संपर्क हुआ था, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।