दो अलग-अलग धोखाधड़ी के मामलों में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। शनिवार को ग्राम गोपालनगर मालधन निवासी मनमोहन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पूर्व उन्होंने महुआखेड़ा काशीपुर निवासी चरणजीत सिंह और प्रमोद सिंह को अपनी जमीन बेच दी थी। उन दोनों ने जमीन पर लोन भी ले लिया, लेकिन जमीन के रुपये नहीं दिये। रुपये मांगने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। दूसरे मामले में इंद्रापुरू नई दिल्ली निवासी जानकी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका रामनगर स्थित ग्राम छोई में बलवीर गार्डन नाम से एक बगीचा है। जो कुछ साल पूर्व तीन लोगों को लीज पर दिया था। उन तीनों लोगों चंदशेखर टम्टा, चंद्र बल्लभ टम्टा और पवन कुमार ने बगीचे को उनसे बिना पूछे ही बेचने का प्रयास किया है। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।