
काशीपुर। धार्मिक स्थल के नाम पर चंदा मांग रहे समुदाय विशेष के दो युवकों को रोककर विहिप कार्यकर्ताओं ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला दोनों गलत नाम पता बताकर चंदा मांग रहे थे। इस पर कार्यकर्ताओं ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार को मोहल्ला मझरा बख्श चीनी मिल में समुदाय विशेष के दो युवक धार्मिक स्थल के नाम पर लोगों से चंदा मांग रहे थे। इस दौरान गौ संरक्षण समिति के अध्यक्ष गणेश यादव ने दोनों युवकों को रोककर पूछताछ की। युवकों ने खुद को कलियर निवासी बताया। जबकि उनके आधार कार्ड पर बाराबंकी, यूपी का पता अंकित था। साथ ही दोनों की जेब से चार अन्य आधार कार्ड भी बरामद हुए। गणेश यादव ने इसकी सूचना विहिप नेता यशपाल राजहंस को दी और युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। राजहंस ने पुलिस से दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
