धार्मिक अनुष्ठान के साथ नये मंदिर में विराजमान हुए पवासी महासू देवता

विकासनगर। कोठीगाड बगांण पट्टी के बलावट गांव मे पवासी महासू देवता के नव निर्मित मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा देव चिन्ह पालकियों की मौजदूगी मे विधि-विधान से अनुष्ठान के साथ पवासी महाराज नये मन्दिर में विराजमान हो गये। लम्बे समय से मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों मे जुटे ग्रामीणों की मन्नत मुराद आज पूरी हो गई। धार्मिक अनुष्ठान मे बगांण, रवाई, जौनपुर, हिमाचल प्रदेश से बडी संख्या मे पहुंचकर लोगों ने देव दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पवासी महासू देवता के पुरोहित निरोडिया जयदत नौटियाल ने बताया कि मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रूद्र महा अभिषेक पाठ विधि-विधान कश्मीरी पाण्डुलिपि विधि से हवन-पूजन किया गया। गुरुवार सुबह धार्मिक रीतिी रिवाजों से देव चिन्हों के साथ चार दिशाएं और शिखा पूजन किया गया। मन्दिर के छत की ऊंचाई काफी अधिक होने के बावजूद भी देव शक्ति के साथ बड़े हर्षोल्लास से शिखा पूजन किया गया। शिखा पूजन के समय पूरी कोठीगाड घाटी देवी देवताओं चार महासू की जय-जयकार से गुंज उठा माहौल भक्तिमय रहा। बुधवार दोपहार से लगातार बारिश होने व्यवस्थाये अस्त व्यस्त हो गई थी लेकिन गुरुवार की सुबह नौ बजे से मौसम साफ होने से लोगो का उत्साह बढ गया।पवासी महासू देवता ठडियार की पालकी के अलावा तीन महासू बाशिक महासू, मैनदरथ बौठा महासू, हनोल चालदा महासू, दसऊ के डोरिये हिमाचल रोहडू के गडारू देवता व रायगी के शेडकूडिया देवता की पालकी के साथ बडे लाव लश्कर के साथ हजारो श्ररदालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान मे देव दर्शन व देव पालकी को कन्धा लगाकर देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पांशी बिल बजीर जयपाल सिंह पंवार, शेडकूडिया देवता के बजीर हरीश चन्द शर्मा, स्याणा मोहरसिह, गुलाब सिंह, अनिल चौहान, जगतसिह चौहान, मेजरसिह, देव माली भवानसिह, पण्डित जयदत नौटियाल, गीताराम नौटियाल, शम्भू नौटियाल, प्रह्लाद नौटियाल, जीतराम डोभाल, राजेन्द्र नौटियाल, रामलाल, जितेंद्र सेमवाल, कृपाल राणा आदि मौजूद रहे


शेयर करें