
ऋषिकेश(आरएनएस)। धराली आपदा में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा ग्रस्त क्षेत्र से लोगों को रेस्क्यू कर पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट और इसके बाद ऋषिकेश और संबंधित गंतव्य स्थलों पर भेजा रहा है। ऋषिकेश में प्रशासन ने आपदा क्षेत्र से रेस्क्यू लोगों के लिए तीन स्थानों पर ठहरने के इंतजाम किए हैं। इन स्थानों पर पांच सौ लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था भी प्रशासन ने की है। आपदा प्रभावित 19 लोगों को ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में ठहराया गया है। एसडीएम योगेश मेहरा के मुताबिक ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित कबीर चौरा आश्रम में 250, जयराम आश्रम में 150 और चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में 100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां 500 लोगों के लिए भोजन समेत आवश्यक इंतजामों को दुरुस्त रखने के लिए तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित कर दिए गए हैं, जिनमें ट्रांजिट केंद्र में पीडब्ल्यूडी के ईई बीएन द्विवेदी, जयराम आश्रम में जल निगम के ईई संजीव कुमार वर्मा और कबीरचौरा आश्रम की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग के ईई दीक्षांत गुप्ता को सौंपी गई है। एसडीएम ने बताया कि गुरुवार दोपहर तक 19 लोगों को धराली से रेस्क्यू कर ट्रांजिट केंद्र में ठहराया गया है। सभी का ट्रांजिट केंद्र में संचालित अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है। इनमें ज्यादातर घायलों के परिजन और आपदा ग्रस्त क्षेत्र में प्रभावित लोग शामिल हैं।