
विकासनगर(आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पहले ढकरानी जल विद्युत गृह के केंद्रीय भंडार में चोरी का गुरुवार को खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का लगभग 25 लाख का सामान बरामद किया गया है। आरोपी महिलाएं कूड़ा बीनने का काम करती हैं। कूड़ा बीनने के दौरान उन्होंने गोदाम की रेकी की। इसके बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि बीती पांच जनवरी को सहायक भंडारपाल अब्दुल सत्तार यूजेवीएनएनएल ढकरानी ने तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि चोरों ने निगम के केंद्रीय भंडार की फेंसिंग और टिन काटकर लाखों रुपये के स्टेटर कॉयल्स चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। जांच के बाद बुधवार देर रात पुलिस ने कैनाल रोड हरिपुर गांव के आगे आम के बाग के पास एक वाहन को रोका। वाहन में तीन महिलाओं समेत पांच लोग सवार थे। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें स्टेटर कॉयल्स बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि उन्होंने उक्त सामान को ढकरानी स्थित जल विद्युत गृह से चोरी किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान और वाहन को कब्जे में ले लिया। आरोपियों की पहचान साहिल कुमार पुत्र शंभू साहनी निवासी ग्राम पागाड़ी थाना गायघाट बिहार हाल शिवनगर बस्ती सेलाकुई, अजहर पुत्र नदीम निवासी ग्राम गुनारा थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी इकलाख चोई बस्ती रामपुर सहसपुर, शोभा पत्नी हरे राम साहनी निवासी ग्राम कमरोली थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई, मंजू पत्नी विकास साहनी निवासी ग्राम रामचेला थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई और नंदिनी पुत्री वकील साहनी निवासी ग्राम घोंघराह थाना सौरमार जिला समस्तीपुर बिहार हाल निवासी शिवनगर बस्ती सेलाकुई के रूप में की गई है।
पहले भी की थी गोदाम में चोरी: पूछताछ में आरोपी शोभा, मंजू एवं नंदिनी ने बताया गया कि वे कबाड़ बीनने का काम करती हैं। पूर्व में वे पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ कबाड़ बीनने ढकरानी पावर हाउस गए थे। वहां उन्होंने टिन शेड के स्टोर में रखे तांबे के बंडल चोरी किए थे। इसके बाद उन्होंने कबाड़ी का काम करने वाले साहिल और अजहर के साथ मिलकर गोदाम में चोरी की साजिश रची₹। साहिल और अजहर ने स्क्रैप लाने के बहाने एक वाहन किराये पर लिया। चार जनवरी की रात वे सभी वाहन से ढकरानी पहुंचे। वहां तार-बाड़ काटकर जल विद्युत गृह के अंदर घुस गए। उन्होंने टिन शेड के स्टोर से तांबे के स्टेटर कॉयल्स के चक्के, बंडल निकाल कर झाड़ियों में छिपा दिए। उस दिन पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से माल को अपने साथ नहीं ले जा पाए।
